सनातन धर्म को खत्म करने को CM के बेटे ने फिर चलायें जुबानी तीर
चेन्नई। सनातन धर्म पर टिप्पणी करने को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे की जुबान हलक के भीतर नहीं रूक रही है। तमिलनाडु के युवा मामले एवं खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन ने एक बार फिर से सनातन धर्म को लेकर की गई अपनी टिप्पणी में कहा है कि छुआछूत को खत्म करने के लिए सनातन धर्म को ही खत्म करना होगा।
दरअसल तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि दुर्भाग्य से हमारे समाज में कुछ भेदभाव व्याप्त है। एक बड़े तबके के भाई बहनों को आज भी समानता की नजर से नहीं देखा जा रहा है। ऐसा करने के लिए हिंदू धर्म में कहीं भी नहीं कहा गया है। असमानता एक सामाजिक बुराई है और निश्चित तौर पर हमें इसकों खत्म करना ही होगा।
राज्यपाल के इस बयान पर बुधवार को पलटवार करते हुए तमिलनाडु के युवा मामले एवं खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन ने कहा है कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को ही खत्म किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के बेटे ने कहा है कि मेरा मानना है कि अगर सनातन धर्म नष्ट हो जाएगा तो छुआछूत भी समाज के भीतर से अपने आप चला जाएगा।