CM की VIP कल्चर पर मार - मंत्री, विधायक, अधिकारी खुद भरेंगे बिल

CM की VIP कल्चर पर मार - मंत्री, विधायक, अधिकारी खुद भरेंगे बिल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ने वीआईपी कल्चर पर बड़ा प्रहार करते हुए फरमान जारी किया है कि राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी बिजली का बिल खुद अपनी जेब से अदा करेंगे। मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान यह भी किया है कि उनकी सरकार बिजली की दरों को कम करने की कोशिश कर रही है।

सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य के मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों के लिए एक बड़ा फरमान जारी करते हुए कहा है कि इन सभी लोगों को अपने बिजली के खर्च को खुद अपनी जेब से अदा करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री का कहना है कि उनका उद्देश्य राज्य में अभी तक चले आ रहे वीआईपी कल्चर को खत्म करना है। मुख्यमंत्री ने कहीं बड़ी बात में बताया है कि उनकी सरकार राज्य में बिजली की दरों को काम करने के प्रयास कर रही है। जिसके चलते रात 8:00 बजे के बाद राज्य सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों की बिजली अपने आप कट जाएगी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि करदाताओं के रुपये से प्राप्त किए जाने वाले वीआईपी कल्चर को उनकी सरकार खत्म करने का प्रयास कर रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top