CM की हुई ताजपोशी-लगातार दूसरी बार ग्रहण की शपथ
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में दोबारा बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली भाजपा एक बार फिर से गोवा में सत्तारूढ़ हो गई है। मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण करते हुए सरकार का कार्यभार संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा ेअध्यक्ष के अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह पणजी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस समारोह के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई को बुलावा भेजा गया था। शपथ ग्रहण समारोह में इन अतिथियों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए 15000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 40 में से 20 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रूप में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण की है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को शपथ ग्रहण कराई है। प्रमोद सावंत के साथ-साथ विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोड़कर, रोहन खौंटे, अतानासियो मोनसेराट और गोविंद गौड़े ने भी मंत्री पद की शपथ ली।