CM योगी जल्द आयेंगे टनकपुर- धामी के समर्थन में करेंगे सभा
नैनीताल। उत्तराखंड के चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन के लिये भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को टनकपुर के दौरे पर आयेंगे। योगी यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत के विस्यज्यूला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि योगी जी 28 मई को टनकपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। खराब मौसम के चलते आज नारियाल गांव में श्री धामी की जनसभा नहीं हो पायी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उनकी सरकार प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने के लिये जीजान से जुट गयी है। उन्होंने चंपावत की जनता को भरोसा दिलाया कि वह चंपावत को नंबर वन विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी।
उन्होंने चंपावत की जनता से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। मेरी ईजा (मां जी) भी हमेशा चंपावत की प्रशंसा करती रही। उन्होंने कहा कि वह चंपावत को पर्यटन के लिहाज से विश्व के मानचित्र पर लायेंगे। यहां पर्यटन गतिविधियों का बढ़ावा देंगे।
उन्होंने संकेत दिये कि आने वाले समय में वह शासन-प्रशासन को और चुस्त दुरूस्त बनायेंगे। उन्होंने समान नागरिक संहिता को लेकर भी अपनी सरकार की प्राथमिकता दोहरायी और कहा कि सरकार इसे जल्द लागू करेगी। साथ ही प्रदेश के विकास के लिये वह आने वाले समय में और कड़े फैसले लेंगे।
वार्ता