सीएम कल परखेंगे सहारनपुर में कोरोना की जमीनी सच्चाई
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण से प्रभावित सहारनपुर जिले में आक्सीजन का जरूरत के मुताबिक प्रबंध हो जाने से स्थितियों में सुधार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर यहां आयेंगे।
करीब तीन घंटे के प्रवास के दौरान वह कलेक्ट्रैट स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे और सर्किट हाउस में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले की चिकित्सीय व्यवस्थाओं पर मंथन करेंगे।
सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए तीन सौ बिस्तरों वाला राजकीय मेडिकल कालेज में रोगियों के फेफडों में संक्रमण की जांच के लिए सिटी स्कैन मशीन और उसके लिए जरूरी तकनीशियनों और चिकित्सकों की उपलब्धता समय की सबसे बडी मांग है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान अपने सहारनपुर दौरे पर राजकीय मेडिकल कालेज में संक्रमितों की तत्काल जांच किए जाने के लिए ट्रूनेट मशीने उपलब्ध कराई थी। वहां अब आरटीपीसीआर जांच की सुविध हो जाने से जांच में तेजी आई और संख्या भी बढी।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रविवार को बताया कि गांवों में लक्षण के आधार पर लोगों को दवाइयों का वितरण कराया जा रहा है। जिले के सभी बडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों देवबंद, नकुड, गंगोह, बेहट में आक्सीजन की सुविधा मिलने से वहां के संक्रमितों को जिला मुख्यालय नहीं भागना पडेगा। नगरों और गांवों में संक्रमितों की पहचान के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय किए जाने का लाभ मिला है। स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों को चिकित्सा मुहैया करा रहा है। जिले के बडे गांवों में पहले से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी व्यवस्थाएं की जा रही है।
पिछले 24 घंटे में 799 संक्रमितों ने कोरोना जंग जीती और 426 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 12 लोगों की जान गई। अब सक्रिय रोगियों की संख्या घटकर 5394 रह गई है। गांवों से लगातार बुखार से होने वाली मौत की खबरे चिंता बढा रही है। नानौता नगर पंचायत के कर्मचारी 42 वर्षीय अशोक कुमार, तीतरों के 30 वर्षीय महताब, देवबंद के गांव बास्तम में एक महिला और एक युवक, देवबंद के ही इस्माईलपुर में भायला कला में 20, रणखंडी में 22, अंबेहटा शेखां में 10 और जडौदापांडा में 12, बडगांव में 12, शिमलाना में आठ, अबेंहटापीर में नौ लोगों की मौत हो गई। रामपुर मनिहारान और क्षेत्र के गांव चकवाली, कुंदनगढ आदि में 10 लोग बुखार से जान गवां चुके है। कोरोना की भयंकर मार झेल रहे जिले के लोगों को मुख्यमंत्री से बहुत ज्यादा उम्मीदे है कि उनके दौरे से उन्हें इस संकट की घडी में वह हर संभव मदद करेंगे।
वार्ता