राजभवन में नहीं शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में सीएम लेंगे शपथ
जालंधर। राजधानी दिल्ली की सत्ता पर अपना कब्जा जमाने के बाद पंजाब में अपनी जीत का परचम लहराने वाली आम आदमी पार्टी के नए मुख्यमंत्री राजभवन में नहीं बल्कि शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे।
बृहस्पतिवार को हुई पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली के बाहर पहली मर्तबा अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकलती हुई नजर आ रही आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने 45000 वोटों से भी अधिक की रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम जनमानस को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा है कि वह शुक्रवार को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
पंजाब में इस बार शपथ ग्रहण समारोह भी राज भवन के स्थान पर शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ राजभवन में आयोजित किए जाने वाले समारोह में लेते रहे हैं। शपथ ग्रहण करने से पहले नए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शहीदी स्मारक पर अपना माथा टेकने के लिए जाएंगे।