सीएम अब नहीं करेंगे बन चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण-होगा यह काम

सीएम अब नहीं करेंगे बन चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण-होगा यह काम

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से पूरी कराई जा चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं करेंगे। केवल मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते है। सीएम के दौरे को लेकर प्राधिकरण की ओर से इसकी विधिवत तैयारियां शुरू कर दी गई है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में अंतरराष्ट्रीय इवेंट वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उदघाटन कर विधिवत शुभारंभ करेंगे। समिट आरंभ होने से 1 दिन पहले यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आ जाएंगे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से पूरी कराई जा चुकी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं करेंगे। परंतु सीएम पूरी हो चुकी परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए प्राधिकरण की और अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है। ऐसे हालातों में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं कराया जा रहा है। परियोजनाएं लगभग सभी पूरी हो चुकी है और उनमें से अधिकतर का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top