BRS नेता की जमानत को सौदेबाजी कहने वाले CM ने सुप्रीम कोर्ट से कहा सॉरी

BRS नेता की जमानत को सौदेबाजी कहने वाले CM ने सुप्रीम कोर्ट से कहा सॉरी

नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को शराब घोटाला के मामले में मिली जमानत को सौदेबाजी कहने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा है कि मेरे कमेंट का गलत अर्थ निकाला गया है।

शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बीआरएस नेता एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता की जमानत पर दिए गए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बगैर किसी शर्त के माफी मांगी है।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लिखा है कि मेरे बयान को लेकर जो खबरें मीडिया में छापी गई है, उनमें मेरे कमेंट का गलत अर्थ निकाला गया है।

रेवंत रेड्डी ने लिखा है कि 29 अगस्त की कुछ खबरों में मेरे नाम से कमेंट किए गए, जिससे यह माना गया कि मैं माननीय न्यायालय के विवेक पर सवाल उठा रहा हूं। मैं उन खबरों में दिए बयानों के लिए बिना शर्त खेद व्यक्त करता हूं। मैं न्यायपालिका का सम्मान करता था और करता रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में कैश फॉर वोट केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर गहरी नाराजगी जताई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top