CM ने अपने ही BJP MLA को बताया भूमाफिया और कहा..
नई दिल्ली। केंद्र और कई राज्यों के भीतर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी का सिलसिला अब खुलकर सामने आने लगा है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बीजेपी विधायक आशीष कुमार साहा को भूमाफिया करार देते हुए कहा है कि उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए। बीजेपी विधायक ने भी अपने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यदि उनका आरोप सही है तो उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी की त्रिपुरा इकाई के भीतर पिछले काफी समय से गुटबाजी देखने को मिल रही है राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के खिलाफ कई बार कुछ भाजपा एमएलए मोर्चा खोलते हुए उनके सामने चुनौती खड़ चुके हैं। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बीजेपी विधायक आशीष कुमार साहा के ऊपर अपना निशाना साधते हुए उन्हें भूमाफिया करार दे दिया और कहा कि कानून अपना काम करेगा और गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई राजनैतिक ताकत को अपनी ढाल के रूप में प्रयोग करते हुए भूमि पर अतिक्रमण अथवा अवैध काम करता है तो मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि वह खुद को मुकदमा चलाने से नहीं बचा सकते हैं और ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। इसके बाद बीजेपी विधायक आशीष कुमार साहा ने भी सीएम बिप्लब कुमार देब के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जानी चाहिए। यदि आरोप सही मिलते हैं तो बिना किसी हिचकिचाहट के कार्यवाही होनी चाहिए।