सीएम ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा- बोले बीजेपी कर रही थी अपमान

सीएम ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा- बोले बीजेपी कर रही थी अपमान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के साथ तलाक करने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राजभवन पहुंचकर गवर्नर को इस्तीफा सौंपने वाले सीएम ने कहा है कि बीजेपी लगातार मेरा अपमान कर रही थी।

मंगलवार को बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही राजनैतिक उथल-पुथल एवं राजनीतिक गतिविधियों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने से पहले जनता दल यूनाइटेड के सांसदों एवं विधायकों की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा है कि भारतीय जनता पार्टी तरह तरह से मेरा अपमान कर रही थी। जिसके चलते जनता दल यूनाइटेड की ओर से भारतीय जनता पार्टी के साथ साझेदारी खत्म करने का फैसला लिया गया है। गवर्नर को इस्तीफा सौंपने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भी राज्यपाल को सौंपी है।

माना जा रहा है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन इस बार उनकी सरकार के मंत्रियों के चेहरे बदल जायेंगे। अब नीतीश मंत्रीमंडल में भाजपा के बजाय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी दलों के विधायक मंत्री के तौर पर दिखाई देंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top