सीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर खेला बड़ा दांव- किया यह बड़ा ऐलान

सीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर खेला बड़ा दांव- किया यह बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सक्रिय हो चुके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा देने के मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि केंद्र की सत्ता में आने पर देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष स्टेट का दर्जा दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए आपराधिक घटनाओं के अलावा देश के कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद सभी पिछड़े राज्यों को विशेष स्टेट का दर्जा दिया जाएगा। इसमें ऐसा कोई कारण नहीं है कि ऐसा नहीं किया जा सकता है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमेशा से करता रहा हूं और सरकार की तरफ से आगे भी करता रहूंगा। मैंने हर बैठक में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि यदि हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो निश्चित तौर पर बिहार के अलावा देश के अन्य पिछड़े राज्यों को भी विशेष स्टेट का दर्जा दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top