नूंह से वापस लौटे मुसलमानों पर सीएम मेहरबान- 5 लाख के लोन का ऐलान
नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात इलाके के नूंह में पिछले महीने की 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद यहां से भागकर पश्चिम बंगाल पहुंचे मुसलमानों पर मेहरबान हुई मुख्यमंत्री ने हर एक को 5 लाख रुपए के लोन का ऐलान किया है। उद्यमिता कर्ज के रूप में नूंह से भागकर पश्चिम बंगाल गए लोगों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए तक के लोन की घोषणा की गई है।
दरअसल पिछले महीने की 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के कारण बंगाल के कई बंगाली मुस्लिम प्रवासी जो नूंह इलाके के घरों में काम करते थे अथवा निर्माण के काम में जुटे हुए थे या कचरा बीनकर रोजी रोटी जुटा रहे थे अथवा दिहाडी मजदूर का काम कर रहे थे वह भागकर पश्चिम बंगाल पहुंच गए थे।
बंगाल सरकार ने अब हरियाणा के नूंह से भाग कर आए मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर तथा वीर भूमि जनपद के 150 प्रवासी श्रमिकों को अब पांच-पांच लाख रुपए के उद्यमिता लोन का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार नूंह से लौटने वालों को बंगाल में अपना कारोबार शुरू करने में मदद करने के लिए उद्यमिता लोन का विस्तार करेगी।