CM चले थे MP में जीतने सीट- 9 में से चार सीटों पर नहीं ले सके सौ भी वोट
पटना। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणामों ने कांग्रेस के साथ अन्य दलों के अरमानों पर भी बुरी तरह से पानी फेर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारकर मध्य प्रदेश में पैर जमाने की कोशिशें में लगे हुए थे। लेकिन 9 में से चार सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार 100 लोगों का भी विश्वास हासिल नहीं कर सके हैं।
रविवार को घोषित हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य विपक्षी दलों की पोल खोलते हुए उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है।
इंडी गठबंधन के अगुवा बनने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के रूप में दिखाई दे रहे थे। इसी के चलते मध्य प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के पैर जमाने के लिए पार्टी की ओर से राज्य की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे गए थे। इनमें से 9 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई।
नारियली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद भी जनता दल यूनाइटेड इलेक्शन नहीं लड़ सकी थी, लेकिन अब आए चुनाव रुझान के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर जनता दल यूनाइटेड को निराशा हाथ लगी है। केवल एक सीट पर आए नतीजे पर वोट की संख्या1000 के पार पाई गई है, लेकिन बाकी चार सीटों पर तो जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार एक सैकड़ा वोट भी नहीं जुटा सके हैं।