CM योगी के आगमन को लेकर DM-SP ने की बैठक- दिये निर्देश

CM योगी के आगमन को लेकर DM-SP ने की बैठक- दिये निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद हापुड़ में आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने तैयारियों को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक की। दोनों ने विभिन्न मामलों को देखते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आगमन हेतु तैयारियों को लेकर जनपद के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित करते हुए तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं एक्शन पीडब्ल्यूडी को मंच की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत सुरक्षा अधिकारी से कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को वीआईपी खानपान की गुणवत्ता की जांच करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अग्नि सुरक्षा अधिकारी से कार्यक्रम स्थल पर आग से बचाव हेतु अग्नि सुरक्षा उपकरण स्थापित करने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल शौचालय, स्वच्छ पेयजल व साफ सफाई की उपलब्धता रहे। जिला वन अधिकारी पार्किंग स्थल में आने वाले पेड़ों की कटाई छटाई सुनिश्चित कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एंबुलेंस मेडिकल स्टाफ व दवाइयों की उपलब्धता कार्यस्थल के समीप सुनिश्चित कराएं स यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी गढ़ व धौलाना, डिप्टी कलेक्टर अरविंद द्विवेदी सहित सभी जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top