CM का दावा-चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री को अरेस्ट कर सकती है ED

CM  का दावा-चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री को अरेस्ट कर सकती है ED

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर के साथ पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दावा किया गया है कि पंजाब में हो रहे चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि सूत्रों द्वारा उन्हें जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को आने से रोकने को इस तरह का कदम उठा सकती है। केजरीवाल ने कहा है कि ईडी द्वारा पहले भी दो बार सत्येंद्र जैन के आवास पर छापामार कार्यवाही की जा चुकी है। लेकिन उसके कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हो रहे चुनाव से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए सनसनी उत्पन्न कर दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार पहले भी दो बार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ छापामार कार्यवाही करवा चुकी है। लेकिन इस छापामार कार्यवाही में ईडी के कुछ भी हाथ नहीं लग सका है। यदि ईडी की ओर से सत्येंद्र जैन के यहां पर छापामार कार्यवाही की जाती है तो हम इस बार उसकी इस कार्यवाही का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी बीजेपी कहीं भी चुनाव में हारने लगती है तो उसकी मदद के लिए सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाती है। लेकिन हमें सरकार की किसी भी एजेंसी की कार्यवाही से डर नहीं लगता है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ईमानदारी से काम करती है। जब ईमानदारी से काम किया जाता है तो इस तरह की बाधाएं तो आती ही है। लेकिन इसके बावजूद हमें किसी प्रकार का कोई डर नहीं है, क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है। पहले भी कई बार मेरे ऊपर रेड डालने की कार्रवाई हो चुकी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां भी छापा लग चुका है और वह जेल भी जा चुके हैं। अब हमें डर नहीं लगता है। सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करेंगे तो 5 दिन में जमानत मिल ही जाएगी, लेकिन पंजाब के भीतर सरकार को आने से केंद्र सरकार नहीं रोक सकेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top