सड़क पर घायल मिले किशोरों का सीएम ने पूछा हाल चाल- भिजवाया अस्पताल
देहरादून। काफिले के साथ जा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जब सिनर्जी अस्पताल के नजदीक जीएमएस रोड पर स्कूटी सवार दो किशोर सड़क हादसे में घायल हुए मिले तो उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर सड़क पर पड़े किशोरों का हालचाल पूछा और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया।
दरअसल बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने काफिले के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापिस जा रहे थे। वाडिया इंस्टीट्यूट से लौट रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो किशोर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए मिले। घायल किशोरों को देखकर मुख्यमंत्री ने अपने काफिले को रुकवाया और कार से उतरकर मुख्यमंत्री सड़क पर घायल पड़े किशोरों के नजदीक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने दोनों को उठाकर उनका हालचाल पूछा और काफिले में चल रही पायलट कार के माध्यम से दोनों किशोरों को आवश्यक उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। सीएम की हिदायत के बाद काफिले में चल रही पायलट कार घायल हुए दोनों किशोरों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई। ल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां कहीं भी जाते हैं वहां अपनी छाप जरूर छोड़ देते हैं।