CM ने हाथ जोड़ मांगी माफी- बोले कर रहा हूं शर्म महसूस- खुद की निंदा..

CM ने हाथ जोड़ मांगी माफी- बोले कर रहा हूं शर्म महसूस- खुद की निंदा..

नई दिल्ली। महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी नामा जारी करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं अपने बयान को लेकर खुद शर्म महसूस कर रहा हूं और मैं इसके लिए खुद की निंदा भी करता हूं।

बुधवार की सवेरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन महिलाओं को लेकर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी पर हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। बयान देने के तकरीबन 16 घंटे बाद चीफ मिनिस्टर ने विधानसभा के बाहर और सदन के भीतर कई बार कई बार हाथ जोड़कर अपने कहे पर खेद प्रकट करते हुए सीएम ने कहा है कि मेरे द्वारा दिए गए बयान से यदि किसी को भी ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। मेरा तात्पर्य सिर्फ शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में आ रहे परिवर्तन से लोगों को अवगत कराना था। यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई है तो उसके लिए मैं माफी मांगते हुए अपने शब्दों को वापस लेता हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top