पहले ही स्ट्रोक पर क्लीन बोल्ड - मायावती के भतीजे आकाश पर केस दर्ज

पहले ही स्ट्रोक पर क्लीन बोल्ड - मायावती के भतीजे आकाश पर केस दर्ज

नई दिल्ली। पहले ही चुनाव में अपने भाषण को लेकर मायावती के भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। सीतापुर में आयोजित पार्टी की रैली के दौरान बीजेपी सरकार की तुलना आतंकवादियों से किए जाने पर आकाश आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पहली बार खुलकर राजनीति के मैदान में लंगर बांधकर उतारे गए मायावती के भतीजे आकाश आनंद पहले ही स्ट्रोक पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई चुनावी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी सरकार की तुलना आतंकवादियों से किए जाने पर आकाश आनंद के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश करने का और आरोप लगा है।

जिसके चलते आकाश आनंद के खिलाफ 171 सी, 153 बी, 505 एवं आरपी एक्ट की धारा 125 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Next Story
epmty
epmty
Top