मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करने में पूरी तरह लिप्त- अविनेश कुमार सिंह

रांची l भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा है कि झारखंड सरकार के खाद्यआपूर्ति मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव के विधानसभा क्षेत्र से ही जन वितरण प्रणाली में बहुत बड़े घोटाले की बात सामने आई है और इतना ही नहीं इसमें राज्य के मंत्री की संलिप्ता भी संदिग्ध मानी जा रही हैl
सिंह ने आज यहां कहा कि राज्य के जिस जिले की आधी से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे निवास करती हो उनके खाने का निवाला भी इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार ने छीनने का कार्य किया हैl जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम हैl
जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही ईडी के बार-बार बुलाए जाने पर इधर-उधर भागा चल रहा हो, उस राज्य की पूरी व्यवस्थाएं चौपट होना स्वाभाविक है, राज्य की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है l
सिंह ने कहा कि राज्य के सत्ताधारी मंत्रियों को यह लगने लगा है कि इनका जाना तो तय है जितना पैसा बनाना है बना लें लेकिन ये यह नहीं समझते कि गरीबों का निवाला छीनने वाला कभी बच नहीं सकता। कहा कि आने वाले दिनों में जब भाजपा की सरकार आएगी तब पाई पाई का हिसाब भी लिया जाएगा, और भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का भी कार्य किया जाएगा l गरीबों का निवाला छीनने वाले को जेल जाना ही होगा चाहे वह कितना भी रासुकदार क्यों ना होl