मुख्यमंत्री को शराब घोटाले में मिली बेल -जेल से कब आएंगे बाहर
नई दिल्ली । शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज अदालत ने जमानत दे दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में परिवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया था। इसके बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अदालत ने लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर जाने की अनुमति दी थी।
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया। उसके बाद 2 जून को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था । अब दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है । अब कल 21 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। अरविंद केजरीवाल की जमानत होने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।