चौधरी ने सरकार पर कसा तंज- बोले फेल हो जाता है तंत्र

चौधरी ने सरकार पर कसा तंज- बोले फेल हो जाता है तंत्र

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार धन खर्च करने में या तो बनियागीरी दिखाती है या उसका तन्त्र फेल हो जाता है।

गौरतलब है कि राम गोविन्द चौधरी, पूर्व नेता, विरोधी दल एवं पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ने कहा कि भाजपा का वर्तमान बजट 2023-24 जनता को छलने वाला दिवा स्वप्ने दिखाने वाला वास्तविक विकास से कोसों दूर रहने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार सबसे बड़ा बजट पेश करने का ढिढोरा पीट रही है जबकि अगर वर्तमान महंगाई को देखा जाये तो यह शून्य बढ़ोत्तरी का साबित होगा। भाजपा सरकार के आंकड़ों के हिसाब से अगर महंगाई दर सिर्फ 6.50 प्रतिशत को घटाकर देखे तो केवल 5.64 प्रतिशत बजट पिछले साल से बढ़ाकर प्रस्तुत किया गया है। नई योजनाओं में पिछले वर्ष से 6,459.14 करोड़ कम धनराशि ली गयी है। इससे लगता है सरकार के पास नई योजनाएं नहीं है।

भाजपा सरकार वर्ष 2022-23 के बजट का लगभग 50 प्रतिशत धन खर्च पायी थी कुछ मदों का पैसा तो विभागों को दिया ही नहीं गया। सरकार धन खर्च करने में या तो बनियागीरी दिखाती है या उसका तन्त्र फेल हो जाता है। सरकार स्वच्छता अभियान का ढिढोरा पीटती है और सफाई कर्मियों की मौत पर उनके परिजनों को दी जाने वाली धनराशि विभाग को दी ही नहीं गयी। संतो, पुजारियों, पुरोहितों के कल्याण बोर्ड का गठन तक नहीं किया जा सका है। इस बजट से किसान, युवा बेरोजगार, श्रमिक लघु उद्योमियों, व्यापारियों अधिवक्ताओं, छात्रों विशेषकर मध्यम वर्गीय परिवारों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

Next Story
epmty
epmty
Top