चौधरी जयंत बोले- बिजारों की तरह फिर रहे हैं भाजपा विधायक

चौधरी जयंत बोले- बिजारों की तरह फिर रहे हैं भाजपा विधायक

लखऩऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में आज रालोद की आर्शीवाद पथ यात्रा जनसभा के दौरान रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत ने वहां पहुंचकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि योगी जी बैंगलोर तक अपने यूपी नंबर वन के होर्डिंग लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकारी खजाने से होर्डिंग लगवाकर अपना प्रचार कर रहे है। उन्होंने भाजपा विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह बिजारो की तरह इस तरह फिर रहे हैं जैसे इन्हें कोई काम ना हो।

चौधरी जयंत ने अपने सम्बोधन में कहा है कि किसान तो इस बात को समझता ही हैं कि उसे लड़ने पड़ता है जीवभर। खेती कैसे बढेगी, उपज कैसे बढेगी और सरकार से लडना पडता है, अधिकारी तंग करते हैं। दूसरी ताकतें आ जाती है उनसे लड़ना पडता है। बहुत अच्छी फसल करने के बाद भी किसान चैन की नींद सो नहीं सकता क्योंकि जब वह मंडी में जायेगा, वहां भी उसके साथ दुराचार होता है। कभी-कभी प्रकृति की मार पड़ जाती है, जैसे अभी कुछ दिन पहले बारिश हुई। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि 30 से 50 प्रतिशत क्षेत्रों में आपका धान और बाजरा खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि जहां आलू की बुआई चल रही थी, वहां भी किसानों को नुकसान हुआ है और अफसोस इस बात को लेकर होता है कि प्रधानमंत्री कहते थे कि किसानों की आये दोगुना होगी। इन सब के बाद भी इन दिनों में सरकार और कोई कर्मचारी आपके पास आया क्या कोई सर्वेक्षण करने। बुंदेलखंड और ललितपुर में जो किसान के परिवार पर बीती है, तीन दिन के लिये खाद के लिये लाइन में खडे होने के दौरान तबियत बिगड गई और देहांत हो गया। ललितपुर के एक और किसान ने कई दिन से खाद न मिलने को लेकर परेशान होकर आत्महता कर ली।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जब लोग कुछ अच्छा काम करते हो तो उसका श्रेय नेता लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब योगी जी से पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि रिकॉर्ड पैदावार हुई है। यह पैदावार योगी जी ने नहीं की है और किसानों ने खेत के चारों तार लगाकर फसल बचाई है क्योंकि चारो और जंगली सुअर और जंगली जानवर घूम रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के विधायकों पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा के विधायक भी खाली बिजार की तरह घूम रहे हैं, जैसे इन्हें कोई काम नहीं हो। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत का फल आपको मिलता नहीं हैं और उसका श्रेय यह लोग लेते हैं। लेकिन जब किसान आत्महत्या करता है तो कोई आगे आकर नहीं कहता कि हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब चौधरी साहब को देश का सम्मानित पद मिला था तो इस दौरान चौधरी साहब ने लाल किले पर खडे होकर भाषण दिया था कि मेरी सरकार है और मैं चिंतित हूं कि जो देश के आदिवासी लोग हैं और दलित वर्ग है, हमें उनके उत्थान के लिये काम करना है। यानि वह प्रधानमंत्री होते हुए स्वीकार रहे थे कि सरकार की व्यवस्थाओं में बहुत कमियाएं हैं और जो आज देश के प्रधानमंत्री हैं वह अपने ऊपर कुछ नहीं लेते हैं।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री 70 साल-70 साल गाते हैं नये-नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। काम कुछ नहीं हो रहा है जमीन पर केवल दावे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यहां से कोई व्यक्ति बैंगलोर भी जायेगा तो वहां एयरपोर्ट पर भी योगी जी का फोटो लग रहा है, यूपी नंबर वन। उन्होंने कहा कि एक वकील है कर्नाटक के उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह कर्नाटक की चुनावी आगाज हो रही है क्या। इसके यूपी के अधिकारियों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया कि आपकी गिरफ्तारी होगी कि आपने फर्जी फोटो डाल दी। लेकिन इसके बाद उस नौजवान ने फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। उन्होंने कहा कि आप सोचिए यह किस पैसे से हो रहा है, यह आपके पैसे से ही हो रहा है। अगर भाजपा अपने खजाने से होर्डिंग लगा देती तो हमें आपित्त नहीं होती क्योंकि वह आपके पैसे यानि सरकारी पैसे से होर्डिंग लगा रहे हैं। यह केवल आपके पैसे से भाजपा का प्रचार हो रहा है और बाबा कहते हैं कि यूपी हो गया नंबर वन। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में नंबर वन है, महिलाओं के खिलाफ अपराध रूक नहीं रहे, किडनेपिंग हो और संगठित अपराध भी नहीं रूक रहा है इन चीजों में भाजपा नंबर वन है।



Next Story
epmty
epmty
Top