आशीर्वाद पथ सभा में पहुंचे चौधरी जयंत

आशीर्वाद पथ सभा में पहुंचे चौधरी जयंत

बुढ़ाना। राष्ट्रीय लोकदल की आशीर्वाद पथ सभा में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के 25 गांव के प्रधानों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण करते हुए हैंडपंप चलाना शुरु कर दिया है। ग्राम प्रधानों की ओर से पार्टी कोष में 25-25 हजार रुपए का सहयोग देने का भी ऐलान किया गया है।

सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत सिंह का उड़न खटोला जब डीएवी कालेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरा तो आशीर्वाद पथ सभा में शामिल होने के लिए जनपद और आसपास के इलाकों से आए किसानों व रालोद कार्यकर्ताओं में हर्ष फैल गया। भारी नारेबाजी के बीच सभा में आए लोगों ने जयंत सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आशीर्वाद पथ सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर रालोद मुखिया भी गदगद हो गए। हेलीपैड से लेकर मंच तक पहुंचने के दौरान जनसभा में शामिल होने के लिए आई भारी भीड जयंत सिंह के सम्मान में नारेबाजी करती रही।



Next Story
epmty
epmty
Top