चौधरी अजित सिंह का निधन अपूर्णीय क्षति - हरेंद्र मलिक
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में जूम के माध्यम से आयोजित की गई शोकसभा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार को जूम एप के माध्यम से हुई कांग्रेसजनों की शोकसभा के बाद सभी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि किसानों और मजदूरों के रहनुमा, किसानों की मुखर आवाज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। पूर्व केंद्रीय मंत्री का अचानक यूं चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी न भरने वाली जगह छोड़ गया। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी और जनपद के सभी कांग्रेसजन दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की कृपा करें और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी दुःख की इस घडी में आपके साथ है।
इस शोकसभा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, गुफरान काजमी, आकिल राणा, राहुल भारद्वाज, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, अरमान मूनसन, अजय चौधरी, गीता काकरान, नीलम गौतम, इसरार सैफी, सलीम अहमद अंसारी सभासद, याकुब प्रधान, विक्रांत, काजी सुल्तान आदि के अलावा समस्त प्रकोष्ठों के जिला एवं शहर अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।