बंगाल में वोटिंग को लेकर बवाल - वोटिंग से रोके जाने पर EVM तालाब में..

बंगाल में वोटिंग को लेकर बवाल - वोटिंग से रोके जाने पर EVM तालाब में..

कोलकाता। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आज हो रहे सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल में मतदान को लेकर बवाल जारी है। वोटिंग के दौरान कई स्थानों पर झड़प होने की खबरें सामने आ रही है। जयनगर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को वोट देने से रोके जाने से नाराज हुए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के अंदर रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को उठाकर तालाब में फेंक दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में रोक लिया गया।

शनिवार को पश्चिम बंगाल की जयनगर लोकसभा सीट के कुलटाली मतदान केंद्र पर मतदाता लाइन में लगकर अपनी वोट डालने के लिए मौके पर पहुंचे थे। कुलताली के मेरी गंज नंबर दो जॉन के बूथ नंबर 40 और 41 पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाताओं को जब वोटिंग करने से रोका गया तो नाराज हुए ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ के भीतर रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को उठाया और उसे ले जाकर तालाब में फेंक दिया।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को तालाब में फेंके जाने की सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही थी तो उसे पोलिंग बूथ तक पहुंचने से रोक दिया गया। आरोप है कि सड़क पर पेड़ की टहनियों फेंक कर पुलिस की गाड़ी का रास्ता बाधित कर दिया गया।

उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक कंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विपक्षी दलों के एजेंटों को पोलिंग बूथ पर बैठने नहीं दे रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ने इलेक्शन कमिशन एवं केंद्रीय बलों की कार्य शैली पर भी उंगली उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top