टिकट वितरण को लेकर बवाल- BJP दफ्तर के सामने महिलाओं का हंगामा

टिकट वितरण को लेकर बवाल- BJP दफ्तर के सामने महिलाओं का हंगामा

श्रीनगर। इलेक्शन कमिशन की ओर से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद भाजपा के दफ्तर के बाहर महिलाओं ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सितंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची में अपने समर्थकों का नाम नहीं आने से गुस्साई महिलाओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है।

चुनाव के लिए चुने गए उम्मीदवारों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद अब पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी टिकट वितरण में महिलाओं के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के दफ्तर के बाहर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर डोडा एवं रामनगर समेत जम्मू के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में आई महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top