डग्गामारी को लेकर बवाल- BJP ने समर्थकों संग डाला थाने में डेरा
मेरठ। डग्गामारी रोके जाने को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। शिकायत किए जाने पर जब थानेदार ने भाजपा नेता को थाने बुलाया तो समर्थकों के साथ थाने में पहुंचे भाजपा नेता ने थानेदार को खरी खरी सुनाई और कहा की ध्यान रखना सेर को सवा सेर मिल ही जाते हैं।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े कमल दत्त शर्मा ने रेलवे रोड थाना इंस्पेक्टर आनंद गौतम को महानगर के ईदगाह से डग्गामारी के रूप में प्राइवेट डबल डेकर बस चलने की शिकायत की थी।
भाजपा नेता ने थानेदार को बताया था कि ईदगाह पर खड़ी रहने वाली यह प्राइवेट डबल डेकर बस जयपुर, अजमेर, राजस्थान और ग्वालियर तक जाती है और इनमें माल और सवारियों को अवैध रूप से लाया एवं ले जाया जाता है।
फोन पर दी गई जानकारी को लेकर इंस्पेक्टर ने भाजपा नेता से कहा कि थाने में आकर शिकायत करिए। इस बात को लेकर भाजपा नेता की इंस्पेक्टर के साथ फोन पर जमकर बहस भी हुई।
इसके बाद भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ लेकर रेलवे रोड थाने में पहुंच गए और वहां डेरा डालकर बैठते हुए कहा कि कोई आपको फोन पर शिकायत कर रहा है तो क्या आपकी जिम्मेदारी उस पर कार्यवाही करने की है या नहीं?
बसों में क्या जा रहा है क्या नहीं यह देखना हमारी नहीं बल्कि तुम्हारी जिम्मेदारी है। आप लोग बाइक एवं कार का चालान कर देते हो लेकिन तुम्हारी नाक के नीचे बड़े वाहनों के माध्यम से जीएसटी चोरी की जा रही है उसकी जानकारी देने पर आप सूचना देने वाले को थाने बुला रहे हैं? काफी देर तक थाने के भीतर चलती रही गहमागहमी के दौरान थानेदार भाजपा नेता की हां में हां मिलाते हुए दिखाई दिए।