वक्फ बोर्ड की बैठक में फिर बवाल- मीटिंग छोड़ निकले विपक्षी सांसद
नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड को लेकर बुलाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में एक बार फिर से बवाल हो गया है। हंगामेदार रही बैठक को छोड़कर विपक्ष के सांसद बीच में ही निकलकर बाहर आ गए हैं।
सोमवार को वक्फ बोर्ड के मामले को लेकर बुलाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में एक बार फिर से हंगामा हो गया है। विपक्षी दलों के सांसद बैठक को छोड़कर बाहर चले गए हैं।
विरोध स्वरूप गए विपक्ष के सांसद दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से दी गई प्रेजेंटेशन का विरोध कर रहे थे। इन सांसदों का कहना था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की अनुमति के बगैर ही प्रेजेंटेशन में बदलाव कर दिया है और इस मामले की जानकारी दिल्ली सरकार को नहीं दी गई है। मीटिंग छोड़कर बाहर निकलने वाले सांसदों में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, डीएमके के सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला, कांग्रेस के नासिर हुसैन और मोहम्मद जावेद भी शामिल थे।
बैठक छोड़कर बाहर निकले सांसदों का कहना था कि एमसीडी के कमिश्नर और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्वनी कुमार ने वक्फ बोर्ड की शुरुआती रिपोर्ट में कई बदलाव कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री से भी कोई बात नहीं की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते सप्ताह हुई वक्फ बोर्ड की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मीटिंग के दौरान मेज पर बोतल मारकर फोड़ दी थी।