भारत में बदलाव मेरी जीवन भर की महत्वाकांक्षा: केसीआर

भारत में बदलाव मेरी जीवन भर की महत्वाकांक्षा: केसीआर

नांदेड़ (महाराष्ट्र)। भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी आजीवन महत्वाकांक्षा भारत में बदलाव लाने की है।तेलंगाना की सीमा नांदेड़ में बीआरएस पार्टी प्रशिक्षण शिविर कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि बदलाव की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी और देश में बदलाव बीआरएस पार्टी का अंतिम लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि आपातकाल के खिलाफ जेपी आंदोलन ने देश की राजनीति को बदल दिया और आंदोलन के दौरान सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और मधु धंडावते और अन्य वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया गया।उन्होंने कहा कि धार्मिक द्वेष, शराब और वोट के पैसे बांटने का चलन है, हमारा लक्ष्य नहीं भटकना चाहिए। अगर मैं यहां नहीं भी हूं तो देश में बदलाव लाने के लिए पार्टी की गतिविधियां जारी रहनी चाहिए।

महाराष्ट्र का हर कस्बा पेयजल संकट का सामना कर रहा है और अकोला, सोलापुर और अन्य प्रमुख शहरों में यह स्थिति क्यों है, उन्होंने सवाल किया और पूछा कि यह स्थिति कब बदलेगी और कौन इस स्थिति को बदलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top