हार के बाद गठबंधन के बदले तेवर- राहुल को यूपी में लड़ने का चैलेंज
नई दिल्ली। उत्तर भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं के तेवर लाल हो गए हैं। हिंदी बेल्ट में कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाते हुए सांसद राहुल गांधी को सलाह देते हुए वायनाड छोड़कर उत्तर प्रदेश में लोकसभा का इलेक्शन लड़ने का चैलेंज दिया गया है
मंगलवार को इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीएम के वरिष्ठ नेता एम गोविंदन ने कांग्रेस के केरल में लड़ने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोई भी कॉमन सेंस वाला व्यक्ति इस बात को समझ जाएगा कि यदि भाजपा को चुनौती देनी है तो राहुल गांधी को अगले लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से नहीं लड़ना चाहिए।
गोविंदन ने कहा है कि केरल में कोई भारतीय जनता पार्टी नहीं है जो राहुल गांधी वायनाड सीट से इलेक्शन लड़के भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनौती पेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस नेता एलडीएफ के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो यह संदेश जाएगा कि कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि वामपंथी दल है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को भाजपा के गढ़ में जाकर इलेक्शन लड़ना चाहिए।