जयंत से मिले चंद्रशेखर और कर दी खतौली सीट के लिए यह घोषणा

जयंत से मिले चंद्रशेखर और कर दी खतौली सीट के लिए यह घोषणा

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के एमएलए को वर्ष 2013 में हुए दंगे के मामले में 2 साल की सजा के बाद अयोग्य घोषित होने के चलते हो रहे उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी और रालोद आपस में गलबहियां करती दिखाई देगी। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रालोद मुखिया से मुलाकात करने के बाद खतौली सीट पर उन्हें अपने समर्थन की चिट्ठी सौंपी है।

मंगलवार को हुए एक बड़े राजनीतिक उलटफेर के अंतर्गत आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात करने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर गंभीर चिंतन के बाद दोनों नेता जब बाहर निकले तो पता चला कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार बनाए गए मदन भैया को अपने समर्थन का एलान करते हुए इस बाबत चिट्ठी भी सौंपी है।

जिसके चलते राष्ट्रीय लोकदल अब आजाद समाज पार्टी के समर्थन से खतौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के साथ दो-दो हाथ करेगा। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और बहुजन समाज पार्टी की ओर से पहले ही उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया जा चुका है। इस तरह से उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी दल ही अब खतौली विधानसभा सीट को कब्जाने के लिए एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top