चंद्रशेखर का अखिलेश यादव को झटका- बागी को दिया आसपा ने टिकट

चंद्रशेखर का अखिलेश यादव को झटका- बागी को दिया आसपा ने टिकट

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने सपा मुखिया को जोर का झटका देते हुए पार्टी के बागी को आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार दिया है।

बुधवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

सांसद चंद्रशेखर ने आजाद समाज पार्टी का टिकट संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को थमाया है। अब संतोष कुमार का मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सांसद पुत्र अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान से होगा।

उल्लेखनीय है कि आजाद समाज पार्टी की ओर से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए गए संतोष कुमार भी अन्य दोनों उम्मीदवारों की तरह पासी समुदाय से है। पहाड़गंज के रहने वाले संतोष कुमार ने पिछले महीने ही दिसंबर में समाजवादी पार्टी से बगावत करते हुए साइकिल की सवारी छोड़ दी थी।

उन्होंने संसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था और पार्टी छोड़ने के बाद आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top