चंडीगढ़ मेयर चुनाव- खलनायक बने रिटर्निंग ऑफिसर की आज फिर SC की दौड़

चंडीगढ़ मेयर चुनाव- खलनायक बने रिटर्निंग ऑफिसर की आज फिर SC की दौड़

चंडीगढ़। नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान खलनायक साबित हो रहे इलेक्शन ऑफिसर को आज फिर से सुप्रीम कोर्ट की दौड़ लगानी पड़ेगी। मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कोर्ट के आदेशों के मुताबिक अदालत में उपस्थित रहना होगा।

मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव की मतगणना को लेकर एक बार फिर से होने वाली सुनवाई पर इलेक्शन में विजई रहने वाली भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों की निगाहें लगी हुई है। क्योंकि एक दिन पहले ही सोमवार को कोर्ट ने सुप्रीम निर्देश देते हुए मेयर चुनाव के सभी बैलेट पेपर एवं वीडियो को अदालत में तलब किया है।

मामले की सुनवाई कर रहे सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ का कहना है कि वह खुद वोटिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए उन बेलेट पेपर की जांच करेंगे, जिनमें मतगणना के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में अपने आप को विजई मानकर खुश हो रहे पक्ष को भी झटका लगा तय माना जा रहा है क्योंकि अदालत ने मेयर इलेक्शन नए सिरे से दोबारा करवाने की बजाय वर्तमान मत पत्रों के आधार पर परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है।

epmty
epmty
Top