सपा को नौवें झटके के आसार- यह MLA भी क्रॉस वोटिंग की राह पर

सपा को नौवें झटके के आसार- यह MLA भी क्रॉस वोटिंग की राह पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर हो रहे इलेक्शन में अब समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगने के आसार बन रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि समाजवादी पार्टी का नौवां विधायक भी क्रॉस वोटिंग की राह पकड़ते हुए बीजेपी कैंडिडेट को अपना वोट समर्पित कर सकता है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव को लेकर मतदान से पहले ही शुरू हुई समाजवादी पार्टी की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले काफी समय से अपने दिल के भीतर गुब्बार को थामें बैठे विधायकों का यह गुस्सा लावा बनकर फूट पड़ा है। समाजवादी पार्टी के आठ विधायक पार्टी की नीतियों एवं निर्देशों के विपरीत जाकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में मतदान कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है अब समाजवादी पार्टी को नौवां झटका देते हुए बदायूं से समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष मौर्या भी अपनी अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कई अन्य विधायक भी भाजपा नेता सुरेश खन्ना के साथ बैठक कर रहे हैं। उधर जानकारी मिल रही है कि समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा देने वाले विधायक मनोज पांडे अब जल्द ही दिल्ली जा सकते हैं।

जानकारी मिल रही है कि विधायक मनोज पांडे राजधानी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस बात की संभावनाएं जताई जा रही है कि मनोज पांडे को कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली बरेली रायबरेली लोकसभा सीट पर 2024 के इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top