संजय राउत एवं करीबियों के घर खंगालने पहुंची ईडी-गिरफ्तारी के आसार

संजय राउत एवं करीबियों के घर खंगालने पहुंची ईडी-गिरफ्तारी के आसार

मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और उनके करीबियों के घर खंगालने के लिए परिवर्तन निदेशालय की टीम छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। राज्यसभा सांसद संजय राउत से लगातार पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। इतना ही नहीं राउत के कमरे की तलाशी भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा ली गई है।

रविवार को परिवर्तन निदेशालय की दर्जनभर सदस्यीय टीम शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ-साथ उनके करीबियों के घरों को खंगालने के लिए पहुंची है। दर्जन भर प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों में से सात अधिकारियों ने संजय राउत के घर पर अपना डेरा डाला हुआ है। जबकि बाकी बचे अधिकारी संजय राउत के दो करीबियों के घर पर छापा मार कार्रवाई कर रहे हैं। संजय राउत के अलावा प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। दरअसल महाराष्ट्र में 1034 करोड़ रुपए का पात्रा चाल जमीन घोटाला हुआ है जिसके संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय राउत और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। जिसके चलते अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम पात्रस घोटाले में फंसे संजय राउत को किसी भी समय हिरासत में लेकर अपने दफ्तर पर पहुंच सकती है ।

उल्लेखनीय है कि संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इसी महीने की 27 जुलाई को तलब किया गया था। लेकिन वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज संजय राउत के घर पर पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top