चला योगी का डंडा- गैंगस्टर सपा जिलाध्यक्ष के खेत खलिहान कॉलेज सीज
प्रतापगढ़। जिला प्रशासन की ओर से आज कुंडा में की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत गैंगस्टर के मामले में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कीसंपत्ति को सीज करते हुए खेत खलियान और महाविद्यालय के साथ दो चार पहिया वाहनों को सीज कर दिया गया है। जिनकी अनुमानित कीमत तकरीबन 9 करोड़ 83 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच जिला प्रशासन की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब चौतरफा हड़कंप मच गया है।
बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रतापगढ़ के कुंडा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सपा नेता के महाविद्यालय, आम के एक बाग, दो स्थानों पर मौजूद खेत तथा दो चार पहिया वाहनों को सीज कर दिया गया है। जिनकी अनुमानित कीमत तकरीबन 9 करोड़ 83 लाख रुपए होना बताई जा रही है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश यादव के खिलाफ आज की गई कार्यवाही समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत दी गई है। कार्यवाही के दौरान मौके पर कुंडा के एसडीएम और सीओ अजीत सिंह के अलावा मानिकपुर तथा कुंडा थाने की फोर्स मौजूद रही।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कुंडा कस्बा निवासी बुच्चा सोनकर की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ संपत्ति पर कब्जा किए जाने, धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के ऊपर पहले से ही दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आज यह बड़ी कार्रवाई की गई है