चेयरमैन प्रमेश ने किया गोकलवासियों का सपना साकार

शाहपुर। जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर के चेयरमैन प्रमेश सैनी ने माता बनवाकर गोकलवासियों के सपने का साकार करने का कार्य किया है। इस दौरान गोकलवासियों ने उनका आभार जताया है।
कस्बा शाहपुर वार्ड-2 गोकलपुर वासियों की काफी समय से माताओं को बनवाने की मांग थी। शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी ने गोकलवासियों की माताओं बनवाने के सपने को साकार कर दिया है। उन्होंने पूरी विधि-विधान द्वारा माताओं को नव निर्माण करवाने का कार्य किया है। इस दौरान हवन में वह खुद भी नजर आ रहे हैं। पब्लिक नेता को अपने विकास के लिये वोट देती है। शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी के द्वारा माता के नवनिर्माण कराये जाने गोकलवासियों ने उनका आभार जताया है।
इस मौके पर वार्ड सभासद उमेश गोयल जी, विक्रम सैनी, नैन सिंह कश्यप, ध्यान सिंह पहलवान, सुखबीर कश्यप, अमित सैनी ,विपिन बंसल, राजेश सैनी, उत्तर शर्मा, डॉ राकेश पाल, अरविंद सैनी, शहरी सैनी, रजनीश सैनी उपस्थित रहे।