चुनाव के बीच केंद्र का बड़ा दांव- कृषि मंत्री ने किसानों को दिल्ली....

नई दिल्ली। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जगह हो रहे भाजपा प्रत्याशियों के भारी विरोध के बीच केंद्र ने नया दांव खेलते हुए तकरीबन पूरी तरह से भुला दिए गए किसानों के साथ एमएसपी समेत कई लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू कर दी है।
मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को राजधानी दिल्ली बुलाकर उनके साथ मुलाकात करते हुए कहा कि हम उस समय तक किसानों के साथ संवाद को जारी रखेंगे जब तक एमएसपी समेत अन्य सभी मसलों का समाधान नहीं हो जाता है।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाकर उनसे बातचीत शुरू करने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह तो शुरुआत है और हम किसानों के साथ बैठकर सभी मुद्दों पर बात करेंगे। इस दौरान हर मसले का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
किसानों से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि हमें एमएसपी को मजबूत करने की बाबत अनेक सुझाव मिले हैं, हम उन पर विचार करेंगे।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर किसानों से वायदा किया है कि हम किसानों के साथ अब हर मंगलवार को बैठक करेंगे और इस दौरान पूरे देश के किसानों से बातचीत की जाएगी।