गंगा में तैरते शवों के लिए केंद्र जिम्मेदार -राहुल

गंगा में तैरते शवों के लिए केंद्र जिम्मेदार -राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा है कि लोग अपनों के शव गंगा तट पर छोड़ने को मजबूर है और इस स्थिति के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, "मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा-ग़लती उनकी नहीं है। इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है।"

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कोरोना का 'कोविशील्ड' टीका बनाने वाली कंपनी के एक अधिकारी के केंद्र सरकार पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों का पालन किए बिना कोरोना टीका के एलान के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा "एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top