केंद्र को आई रोजगार की याद तो अब डेढ़ साल में देगी 10 लाख नौकरियां

नई दिल्ली। रोजगार के मुद्दे पर कदम कदम पर लोगों के सवालों का सामना कर रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अब युवाओं को नौकरी देने की याद आ गई है। सरकार शायद अब इस संकट को दूर करने की योजना बना रही है, क्योंकि पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले डेढ़ साल के भीतर केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में तकरीबन 10 लाख नौकरी युवाओं को दी जाएगी।
मंगलवार को पीएमओ इंडिया अकाउंट से अगले डेढ़ साल के भीतर केंद्र सरकार की ओर से तमाम विभागों में 1000000 पदों पर भर्ती किए जाने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया है। लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से सरकार को आदेश दिया गया है कि अगले डेढ़ सालों तक रोजगार देने के मामले में मिशन मोड में काम किया जाए और 1000000 लोगों को विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाए।
मोदी सरकार का यह फैसला एक तरह से देखा जाए तो पिछले काफी समय से रोजगार की मांग कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। क्योंकि युवाओं की ओर से पटना और इलाहाबाद जैसे शहरों में रेलवे भर्ती को लेकर प्रदर्शन किए जा चुके हैं।
बाद जैसे शहरों में रेलवे भर्ती को लेकर प्रदर्शन किए जा चुके हैं।