बागी विधायकों की हिफाजत में केंद्र आगे आया- दी वाइ प्लस सुरक्षा

बागी विधायकों की हिफाजत में केंद्र आगे आया- दी वाइ प्लस सुरक्षा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों में तोड़फोड़ करते हुए उद्धव ठाकरे सरकार को गिरने के मुहाने तक पहुंचाने वाले शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार की ओर से अब वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। अब इन एमएलए को सीआरपीएफ की सुरक्षा का घेरा दे दिया गया है। बागी विधायकों के घरों पर भी सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है।

रविवार को महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार की ओर से बागी एमएलए एकनाथ शिंदे की अगुवाई में गुवाहाटी गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। एमएलए को सीआरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराते हुए इनके घरों पर भी सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है। विधायकों के घर और दफ्तर पर शिव सैनिकों द्वारा किए जा रहे हमलों के बाद केंद्र सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।

उधर जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र में चल रही सत्ता की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक जाएगी। 16 बागी विधायक डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल कर रहे हैं। उधर शरद पवार के आवास पर भी बातों को लेकर सलाह मशवरे का काम चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top