सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन - 300 करोड़ पर होगी पूछताछ
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक आजकल मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। बीते दिनों भी उनका एक इंटरव्यू काफी चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने पुलवामा कांड को लेकर सवाल उठाया था। बताया जाता है कि अब सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने 300 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में पूछताछ के लिए 27 या 28 अप्रैल को पेश होने को कहा है।
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल लेते हुए उनको 300 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। हालांकि सीबीआई के समक्ष पेश होने के मामले में अभी तक सीबीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उन्हें सीबीआई ने 27 से 28 अप्रैल को मौखिक तौर पर तलब किया है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई के समक्ष पेश होने के सवाल पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पलटवार किया और कहा यह तो होना ही था।