बिहार में जारी की गई जातीय गणना पूरी तरह राजनीति से प्रेरित- तिवारी

बिहार में जारी की गई जातीय गणना पूरी तरह राजनीति से प्रेरित- तिवारी

समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-राम बिलास) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी ने बिहार सरकार द्वारा जारी की गई जातीय गणना को पूरी तरह राजनीति के प्रेरित बताया है।

तिवारी ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार द्वारा जातीय गणना जल्दबाजी एवं हड़बड़ी मे कराई गई है, क्योंकि यह गणना मात्र 29 दिनों में ही की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के नुमाइंदे ने न धरातल पर पहुंचे और न ही गांव-गांव मे जाकर सही आकंड़े इकट्ठा किया।

लोजपा अध्यक्ष राजू तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह गणना जाति विशेष को टारगेट कर कराया गया है और यह पूरी तरह राजनीति के प्रेरित है, जिसे उनकी पार्टी पूरी तरह नकारती है।

इस अवसर पर युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष सलीम शाहिद एवं लोजपा जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह हीरा समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top