कैश फॉर क्वेरी मामला- TMC नेता महुआ के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

कैश फॉर क्वेरी मामला- TMC नेता महुआ के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

कोलकाता। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में बुरी तरह से फंसी तृणमूल कांग्रेस की निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। कोलकाता स्थित महुआ मोइत्रा के आवास एवं अन्य स्थानों पर की जा रही छापा मार कार्यवाही के अंतर्गत सीबीआई द्वारा मौके पर मिले दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए गए हैं।

शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने अपने लाव लश्कर के साथ तृणमूल कांग्रेस की निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवास के अलावा कई अन्य ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है।

सुरक्षा बलों साथ लेकर पहुंचे सीबीआई के अवसर टीएमसी की निलंबित सांसद के आवास और अन्य ठिकानों पर छानबीन करते हुए कैश एंड क्वेरी मामले से जुड़े सबूत तलाश रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर उपहार लेने और उनके साथ संसद की वेबसाइट की यूजर आईडी एवं पासवर्ड साझा करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की निलंबित सांसद को पिछले साल की 8 दिसंबर को दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top