नड्डा सहित तीन बड़े BJP नेता के खिलाफ वाद दर्ज- जानिये वजह

नड्डा सहित तीन बड़े BJP नेता के खिलाफ वाद दर्ज- जानिये वजह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और मेघालय में पशुपालन मंत्री सनबोर शुलई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाया है।

अधिवक्ता ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर विकास कुमार की कोर्ट में वाद दर्ज कराया है। कोर्ट ने शहर कोतवाली से रिपोर्ट तलब की है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज ने वाद दर्ज कराया कि वह कि समाचार चौनलों में रुचि रखते हैं। 31 जुलाई 2021 की रात वह साथियों के साथ घर में टीवी पर समाचार देख रहे थे। आरोप है कि मेघालय के पशुपालन मंत्री यह बयान दे रहे थे कि चिकन, मटन और मछली की जगह बीफ खाएं। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष ने पशुपालन मंत्री के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की और न ही उनको निलंबित किया गया। जन सामान्य धारणा है कि केंद्रीय सरकार बहुसंख्यक हिंदुओं के मतों पर ही सत्ता में आई है। पशुपालन मंत्री के बयान से सांप्रदायिक सौहार्द भी खराब हुआ। सीजेएम कोर्ट ने थाना कोतवाली से इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज है या नहीं की रिपोर्ट तलब की है।

epmty
epmty
Top