माफियाओं को नायक बताने वाले सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा

माफियाओं को नायक बताने वाले सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा

संभल। बाहुबली माफिया अतीक अहमद एवं शहाबुद्दीन आदि को नायक बताते हुए उनके नाम पर वोट मांगने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अब जिले की राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

संभल कोतवाली में सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में बताया गया है कि सपा प्रत्याशी द्वारा पिछले दिनों देर रात आयोजित की गई नुक्कड़ सभा में माफिया अतीक अहमद एवं शहाबुद्दीन को नायक बताते हुए उनके नाम पर सपा प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से वोट मांगे गए थे। पुलिस ने एफएसटी के मजिस्ट्रेट की ओर से वायरल हो रहे सपा प्रत्याशी के बयान के वीडियो के आधार पर यह मुकदमा कायम किया है।

एफएसटी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक आयुक्त राज्य कर खंड- प्रथम हरिशंकर प्रसाद पुत्र स्वर्गीय नगीनाकी ओर से सपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर रहमान वर्क पुत्र मुगलुउररहमान बर्क निवासी मोहल्ला दीपा सराय थाना नखासा जनपद संगल द्वारा अपने चार-पांच साथियों के साथ मोहल्ला चमन सराय चौक पर आयोजित चुनाव की सभा में सपा प्रत्याशी ने अपने भाषण में एक जाति विशेष के दौरान अपराधियों को एक नायक के रूप में प्रस्तुत किया है। जिसमें लोग प्रशांति में विघ्न पडना संभाव्य है।

Next Story
epmty
epmty
Top