आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूटी बांट रहे BJP MLA पर केस दर्ज

आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूटी बांट रहे BJP MLA पर केस दर्ज
  • whatsapp
  • Telegram

कौशांबी। मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के अंतर्गत रिद्धि सिद्धि एजुकेशनल एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में आचार संहिता लागू होने के बावजूद 40 छात्राओं को भाजपा विधायक द्वारा स्कूटी बांटे जाने का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस बीजेपी विधायक पर दर्ज किया है।

मंगलवार को पुलिस की ओर से कौशांबी में भारतीय जनता पार्टी के चायल विधानसभा सीट से विधायक संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले बीजेपी विधायक ने अपने कालेज केपीएस भरवारी में रिद्धि-सिद्धि एजुकेशनल एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत 40 छात्राओं के बीच स्कूटी वितरित की थी। बहुजन समाज पार्टी के विधायक ने बीजेपी एमएलए की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम पर उंगली उठाते हुए अपनी आपत्ति जताई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए भाजपा विधायक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाई थी। अधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद कोखराज पुलिस ने चायल से भाजपा विधायक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top