वोटिंग से पहले आतिशी पर केस दर्ज- शिकायत के बाद हुआ एक्शन

वोटिंग से पहले आतिशी पर केस दर्ज- शिकायत के बाद हुआ एक्शन

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसी के साथ बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस फाइल किया है।

राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है। 5 फरवरी को होने वाले मतदान से ठीक 1 दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली पुलिस को रिप्लाई करते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग भी गजब है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते घूम रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त को इंगित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजीव जी आप इलेक्शन प्रोसेस की कितनी धज्जियां उड़ाएंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गुंडे कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में रह रहे लोगों को धमका रहे हैं और इसमें पुलिस भी बीजेपी कैंडिडेट का साथ दे रही है‌

मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने अपने आरोप को साबित करने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक पर कई वीडियो भी शेयर किया। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रमेश विधूड़ी का भतीजा कालकाजी का वोटर ना होते हुए इलाके में घूम रहा है, मुझे उम्मीद है प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top