केजरीवाल के भाषण से छेड़छाड़ पर एक्शन-14 के खिलाफ केस दर्ज

लुधियाना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के भाषण के साथ राजधानी दिल्ली में हुई छेड़छाड़ के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक्शन में आई पुलिस ने चार अलग-अलग थानों में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में एक्शन में आई पंजाब पुलिस ने राजधानी दिल्ली के रहने वाले विभोर आनंद के खिलाफ लुधियाना के चार अलग-अलग स्थान में मुकदमा दर्ज किया है।
अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भावाधस के सीनियर नेता विजय दानव की शिकायत पर थाना सलेम टाबरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एससी एसटी भाई चारे के संबंध में दिए गए भाषण का वीडियो गलत तरीके से एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इससे आम जनता में अमन और शांति भंग हो सकती है।