कैप्टन ने छोड़ दिया हाथ का साथ, बनाई नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस
चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस का हाथ को छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी बना ली है। जिसका नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा गया है। कैप्टन ने कहा है कि कांग्रेस को छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है। अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर नए दल का गठन करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को 7 पन्नों की चिटठी लिखते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का गठन करते हुए लोक कांग्रेस पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा घोषित की गई पंजाब लोक कांग्रेस को चुनाव आयोग से अनुमोदन मिलना अभी बाकी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि मैंने अपना इस्तीफा कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी के पास भेज दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोग कांग्रेस होगा। हालांकि अभी इसका पंजीकरण होना बाकी है। पार्टी का चुनाव चिन्ह बाद में मिलेगा। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी गई 7 पन्नों की चिट्ठी में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मौजूदा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर अपना जमकर निशाना साधते हुए लिखा है कि मेरे लगातार चेताए जाने के बावजूद और पंजाब के सभी सांसदों की सर्वसम्मति से बनी सलाह के बाद भी आपने पाकिस्तान प्रेमी उस नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया, जिसने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने गले लगाया था।